जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC ) रांची ने शैक्षणिक वर्ष 2023-2025 के वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में नियमित और स्वतंत्र रूप से शामिल हाेने वाले छात्राें के पंजीयन पत्र व कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसकी की अंतिम तिथि 16 नवंबर है। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 19 नवंबर से 30 नवंबर तक फाॅर्म भरा जाएगा।
इसके लिए jac.jharkhand.gov.in पर जाकर विद्यालय के माध्यम से फाॅर्म ऑनलाइन भरना हाेगा। परिषद ने इससे संबंधित विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया है,छात्र वहां जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे संबंधित सूचना परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय काे दे दी गयी है। साथ ही उन्हें समय पर रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा कराने काे कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा साढ़े तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियाें के शामिल हाेने का अनुमान है।
डीईओ कार्यालय के माध्यम से लॉगिन व पासवर्ड के लिए करना हाेगा आवेदन:
जैक की ओर से कहा गया है कि वैसे स्कूल जिनके पास इसके लिए लॉगिन व पासवर्ड नहीं है और पहली बार पंजीयन की प्रक्रिया में शामिल हाे रहे हैं,वे इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से लॉगिन व पासवर्ड के लिए अप्लाई करेंगे।
ओएमआर शीट पर ली लाएगी परीक्षा:
जैक ने पंजीयन फार्म भरने के साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि 11वीं की बाेर्ड परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय हाेंगे। इसके साथ ही परिषद ने इस वर्ष पुन: पंजीयन की प्रक्रिया पर पूरी तरह राेक लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा अगले वर्ष जनवरी व फरवरी के बीच ली जाएगी। अगले साल हाेने वाले लाेकसभा चुनाव काे देखते हुए परीक्षा पहले आयाेजित की जाएगी।