Home » आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले BJP कार्यकर्ता पर NSA: घर पर चला बुलडोजर

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले BJP कार्यकर्ता पर NSA: घर पर चला बुलडोजर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भोपाल : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए लगाया गया है। प्रवेश पर नशे की हालत में युवक से अभद्रता करने का आरोप है। जिला पशासन आरोपी का घर ढहाने बुलडोजर और जेसीबी लेकर पहुंचा है। मौके पर एसडीएम नीलांबर मिश्रा, पटवारी और 70 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

जेसीबी देखकर आरोपी प्रवेश की मां और चाची बेहोश हो गयी। डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। आरोपी की मां रोते हुए अफसरों से बोली- बेटे ने गलत काम किया है तो उसे सजा दें। मेरा घर न गिराएं। यह घर मैंने बड़ी मुश्किल से बनाया है। लेकिन प्रशासन की टीम बुलडोजर और जेसीबी से मकान को गिराने में जुटी रही। सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी का कहना है कि मकान में किये गये निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है, उसे ढहाया जा रहा है।

मकान में प्रवेश के पिता समेत चार हिस्सेदार सभी परिजन को बाहर निकालकर मकान को तोड़ने का काम जारी है।​इस मकान में चार हिस्सेदार हैं। प्रवेश के पिता रमाकांत शुक्ला, दो चाचा और दादी। इस मकान के आसपास बने स्टोर रूम के दो कमरे, मेहमानों के लिए बनाया गया कमरा और सीढ़ियां तोड़ी जा चुकी है। राजस्व विभाग के अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 400 वर्ग फीट में बने अवैध हिस्से को गिरा दिया गया है। पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की गयी है।

आरोपी प्रवेश सीधी से 20 किलोमीटर दूर कुबरी गांव का रहने वाला है। वीडियो सामने आने के बाद बहरी पुलिस मंगलवार को उसके घर पहुंची, लेकिन प्रवेश वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके माता-पिता और पत्नी को थाने लायी। परिवार ने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया। इसके बाद रात करीब दो बजे प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई जांच समिति घटना को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति बनाई है। यह समिति पूरे मामले की जांच कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट देगी। समिति में विधायक शरद कोल, अमर सिंह और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह को भी शामिल किया गया है।

READ ALSO : JAMSHEDPUR : 12 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने टाईगर सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ़्तार किया, चोरी से पैसे से आरोपी ने खरीदे पलंग, फोन, कूलर

विधायक का प्रतिनिधि रह चुका है आरोपी

प्रवेश का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। यह 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। आरोपी सीधी जिले से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है। आदिवासी युवक के पहले मानसिक विक्षिप्त होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

कमलनाथ बोले- सत्ता के नशे में चूर हैं बीजेपी के नेता पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे। यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है।

यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है। इस अपमान का बदला लोग जरूर लेंगे। इस मामले में बीजेपी के नेता लीपापाती करने में लगे हुए हैं।

Related Articles