Home » NTPC-Production-Drop : एनटीपीसी की तीन यूनिट अचानक बंद, 630 मेगावाट उत्पादन घटा

NTPC-Production-Drop : एनटीपीसी की तीन यूनिट अचानक बंद, 630 मेगावाट उत्पादन घटा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रायबरेली : एनटीपीसी (NTPC) की ऊंचाहार परियोजना में शनिवार देर रात एक के बाद एक तीन पावर यूनिटों के अचानक बंद हो जाने से बिजली उत्पादन में भारी गिरावट आई है। परियोजना का कुल उत्पादन 1550 मेगावाट था, जो घटकर 920 मेगावाट पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, यह यूनिटें अलग-अलग तकनीकी खामियों के चलते ठप हो गईं, जिससे संयंत्र में अफरातफरी मच गई।

कब और कैसे बंद हुईं यूनिट

  • शनिवार रात 1:30 बजे : यूनिट नंबर 4 (210 मेगावाट क्षमता) सबसे पहले बंद हुई। इस यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव की समस्या पहले से थी, जो बढ़ने पर यूनिट को बंद करना पड़ा।
  • रविवार सुबह करीब 5:30 बजे : यूनिट नंबर 3 और यूनिट नंबर 5 (दोनों 210-210 मेगावाट की) अचानक स्वतः ट्रिप कर गईं। इससे NTPC ऊंचाहार परियोजना के तीनों यूनिटों से कुल 630 मेगावाट उत्पादन घट गया।

मौके पर पहुंची तकनीकी टीम

घटना की जानकारी मिलते ही NTPC के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और खामी का पता लगाने में जुट गए। NTPC के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने जानकारी दी कि यूनिट नंबर 3 और 5 ट्रांसमिशन लाइन में अर्थिंग की वजह से बंद हुई हैं। दोनों यूनिटें दो-तीन घंटे के अंदर पुनः चालू कर दी जाएंगी।

क्या होगा इसका असर

ऊंचाहार परियोजना की कुल क्षमता 1550 मेगावाट है और एक ही समय में तीन यूनिटों का बंद होना ऊर्जा आपूर्ति के लिहाज़ से चिंता का विषय है। हालांकि अधिकारी इसे अस्थायी समस्या बता रहे हैं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दे रहे हैं।

Related Articles