बारीपदा/गंजम: ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमलीपाल बाघ अभयारण्य को अवैध गतिविधियों और शिकार से मुक्त बनाने के लिए चलाये गये एक विशेष अभियान के दौरान राज्य पुलिस ने 21 शिकारियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 165 आग्नेयास्त्र जब्त किया है। इसके साथ ही गंजाम में सड़क दुर्घटना में एक तेंदुए की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके बंसल ने क्या कहा?
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके बंसल ने सिमलीपाल बाघ अभयारण्य (एसटीआर) के कर्मियों सहित पुलिस और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध में जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि विशेष अभियान के दौरान 158 एसबीएमएल, तीन पिस्तौल, दो छोटी हैंडगन, दो लंबी बैरल एयर गन सहित कुल 165 अवैध हथियार और 2.95 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं।
दुनिया में बाघों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बनेगा सिमलीपाल
उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार सिमलीपाल को दुनिया में बाघों के लिए सबसे अच्छे पारिस्थितिकी तंत्र और सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि वन एवं पुलिस विभाग समन्वय करते हुए तथा एक टीम के रूप में कार्य करेंगे। बंसल ने कहा कि छापेमारी के दौरान हिरण के सींगों की एक जोड़ी, पैंगोलिन के शल्क, 72 बेरिंग बॉल, 500 ग्राम गन पाउडर, चार हस्तनिर्मित बम और हथियार बनाने में उपयुक्त होने वाला सामान जब्त किया गया है।
खुफिया तरीके से जारी रहेगा अभियान
समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी ने प्रत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उपरोक्त बरामदगी के संबंध में मयूरभंज जिले में 48 संज्ञेय मामले दर्ज किये गये और 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस को सिमलीपाल को किसी भी अवैध गतिविधियों और अवैध शिकार से मुक्त करने और अवैध शिकार से निपटने में वन विभाग के प्रयासों को मजबूत करने के उद्देश्य से खुफिया-आधारित अभियान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
READ ALSO : झारखंड के देवघर से मधुपुर में दो बच्चों की मां से सामूहिक दुष्कर्म: तीन आरोपी गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत
ओडिशा के गंजम जिले में एक तेज रफ्तार वाहन से कथित तौर पर टक्कर लगने के बाद तीन वर्षीय एक मादा तेंदुए की मौत हो गयी। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। घुमुसर नॉर्थ के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सुदर्शन बेहरा ने कहा कि हमें आशंका है कि जब मादा तेंदुआ सड़क पार कर रही थी तो किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मारी होगी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी है। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हमने वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।