फुलबनी (ओडिशा)/ओडिशा : पुलिस पर मादक पदार्थ तस्करी का आरोप: पुलिस होती ही है इसलिए कि अपराध की रोकथाम करे, अपराधियों को पकड़े और कानून विरोधी गतिविधि पर सजा दिलाने के नियम का पालन करे। यहां तो उल्टा ही हो गया। आम लोगों पुलिस पर गलत काम करने का आरोप लगाया और ऐसा कर दिया जिसकी चर्चा पूरे ओडिशा में हो रही है।
यह हुई घटना
ओडिशा के कंधमाल जिले में पुलिसकर्मियों के कथित तौर पर गांजा तस्करी में संलिप्त होने से गुस्साई भीड़ ने एक थाने को आग लगा दी। घटना फिरिंगिया थाने में हुई। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग थाने में आये और कुछ पुलिसकर्मियों के मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए थाने में आग लगा दी।
दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सत्यब्रत भोई ने बताया कि प्रर्दशनकारियों ने पुलिस थाने में मौजूद फर्नीचर को लूट लिया और कई दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया।
थाना फूंकने के बाद जाम कर दी सड़क
स्थानीय लोगों ने फुलबनी-फिरिंगिया-बालीगुड़ा रोड को भी घंटों जाम रखा और थाने के प्रभारी निरीक्षक तथा कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के गांजा तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सड़क जाम करने वाले लोगों को समझाने गये कुछ पुलिसकर्मियों से भी प्रदर्शनकारी भिड़ गये।
कुछ पुलिसकर्मी हुए घायल, आरोपों की होगी जांच
भोई ने कहा कि प्रदर्शनकारियों का समूह फिरिंगिया थाने में दाखिल हुआ और फर्नीचर को लूट लिया तथा इमारत में आग लगा दी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना प्रभारी और दो अन्य पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई होगी। भोई ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया है और कंधमाल के पुलिस अधीक्षक भी दल-बल के साथ फिरिंगिया रवाना हो गये हैं।
गांजा तस्करों की संलिप्तता का संदेह
पुलिस महानिरीक्षक सत्यब्रत भोई ने कहा कि फिरिंगिया थाने में हुई घटना में कुछ गांजा तस्करों के संलिप्त होने का संदेह है। स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि गांजा तस्करी के मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया लेकिन कम्बगुडा गांव के ग्रामीणों द्वारा पुलिस वैन में गांजे के साथ पकड़े जाने के बावजूद थाना प्रभारी और अन्य दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गयी। जिसके विरोध में लोग सड़क पर उतर उग्र प्रदर्शन किया।
READ ALSO : धनबाद के निरसा में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका