Home » ओडिशा ट्रेन हादसा, सिग्नल इंजीनियर के फरार होने की खबर:CBI ने पूछताछ की थी; रेलवे बोला- कोई नहीं भागा, हमारा पूरा स्टाफ मौजूद

ओडिशा ट्रेन हादसा, सिग्नल इंजीनियर के फरार होने की खबर:CBI ने पूछताछ की थी; रेलवे बोला- कोई नहीं भागा, हमारा पूरा स्टाफ मौजूद

by Rakesh Pandey
बालासोर रेल हादसा : सबूत नष्ट करने के आरोप में तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बालासोर ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच कर रही CBI ने एक जूनियर इंजीनियर से हाल ही में पूछताछ की थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि जूनियर इंजीनियर पूछताछ के बाद से फरार है। दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है। चौधरी ने मंगलवार को कहा- हमारा पूरा स्टाफ मौजूद है और जांच में सहयोग कर रहा है।

2 जून को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा हुआ था। इसमें चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थीं। हादसे में 292 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले की जांच CBI कर रही है।

3 जून को हादसे की FIR दर्ज की गई थी
ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे को लेकर बालासोर स्थित GRPS में 3 जून को FIR दर्ज की गई थी। बाद में रेल मंत्री ने घटना की जांच CBI से कराने की मांग की थी। केंद्र सरकार की सहमति के बाद CBI ने केस अपने हाथ में ले लिया था। मंत्री बोले- घटना की स्वतंत्र जांच चल रही है

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार शाम बहनागा बाजार पहुंचे। वैष्णव ने बताया- मैं यहां के लोगों से मिल रहा हूं। हादसे के दिन उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करने आया हूं। यहां गांव और अस्पताल के विकास कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। बालासोर रेल हादसे की जांच स्वतंत्र रूप से चल रही है।

Related Articles