ऑटो डेस्क, नई दिल्ली : OLA इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के कॉन्सेप्ट मॉडल्स से पर्दा हटाया है। जिससे ओला की अलग-अलग रेंज वाली बाइक का पता चलता है। इन बाइक्स में क्रूज़र, एडीवी, स्पोर्ट बाइक और रोडस्टर जैसी चार नई मोटरसाइकिल शामिल हैं। उम्मीद है 2024 के अंत तक ये ग्राहकों को मिलनी स्टार्ट हो जाएंगी। संख्या के मामले में ये अभी स्कूटर के मामले में पीछे हैं, लेकिन उम्मीद है कि इस सेगमेंट में अभी और ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जबकि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी लीडरशिप को बरकरार रखते हुए एक के बाद एक लॉन्च जारी रखे हुए है।S1 एयर के साथ साथ, S1एक्स अब ओला का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो पेट्रोल स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम करेगा। हम यह भी उम्मीद करते हैं, कि ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें अपने प्रोडक्शन रूप में अपनी भी अपनी फ्यूचरिस्टिक स्टाइल को बरकरार रखेंगी।
ओला Adventure टू व्हीलर का एसयूवी
OLA Adventure को टू व्हीलर का एसयूवी कहा जा रहा है। इसमें शानदार लुक्स के साथ यूएसडी फ्रॉक दिए गए हैं। इसमें दोनों स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसका अगला टायर 19 इंच और पिछला टायर 17 इंच का मिलेगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, हैंड गार्ड और स्लीक मिरर दिए गए हैं।
OLA Roadster में रेडियल लुक
OLA Roadster कंपनी की रेडियल लुकिंग बाइक है। फिलहाल कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसमें बड़े टायर के साथ अलॉय व्हील ऑफर किए जाएंगे। इसके अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसमें आरामदायक सस्पेंशन मिलते हैं। यह स्पोर्टी लुक बाइक है। इसमें सभी LED बाइक हैं और यह बेहद स्लीक लुक में मिलती है।
OLA Diamond Head कंपनी की शॉ स्टॉपर बाइक
OLA Diamond Head कंपनी की शो स्टॉपर बाइक है। यह बेहद यूनिक डिजाइन के साथ एयरोडायनेमिक्स डिजाइन में बनाई गई है। यह बाइक दिखने में बेहद अट्रैक्टिव है। इसमें हब सेंटर स्टीरिंग दिया गया है। यह कंपनी की हाई स्पीड बाइक है, जिसमें सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें शिफ्ट फुट पेग मिलता है। यह स्पोर्टी लुक बाइक है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में ख़ास जानकारी नहीं दी है लेकिन दाव के दौरान इन्होने बताया की आने वाली बाइक में काफी सारे आधुनिक फीचर देखने को मिलेंगे जो इन्हे एक लक्ज़री टच देंगे। Ola की Roadster ई-बाइक में देखे गए इनवर्टेड फोर्क, मोनो-शॉक, दोनों टायर पर डिस्क ब्रेक, सभी LED लाइट, व बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम। इस बाइक में चैन ड्राइव सिस्टम मिलेगा रबर बंद मिड-माउंटेड मोटर की वजाये। ओला Roadster में काफी सारे सेफ्टी फीचर मिलेंगे व साथ में साउंड ड्राइविंग फंक्शन भी मिलेगा। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस की बाइक होगी जिसमे काफी कम मेंटेनेंस का खर्चा होगा।
कंपनी की सभी चार बिकों में से केवल रोडस्टर ही ऐसे बाइक थी जिसको देख कर लग रहा था की ये जल्द ही लांच होगी। कंपनी ने Roadster EV के लगभग सभी टेस्ट कर लिए हैं व ये अनुमान लगाया जा रहा है की ये इलेक्ट्रिक बाइक सबसे पहले लांच होगी। इस बाइक को रियल वर्ल्ड में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है की ओला Roadster 2024 के आखिर तक मार्किट में आ जायगी व इसकी बुकिंग 4 से 5 महीने पहले ही शुरू हो जायगी।
READ ALSO : भारत में अफगानिस्तान का दूतावास होगा बंद, जानें कारण
क्या होगी कीमत
OLA रोडस्टर की शुरुवाती कीमत होने वाली है ₹2 लाख रुपए एक्स-शोरूम जो की काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की बढ़िया व पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। इस कीमत का केवल अनुमान लगाया जा रहा है व आने वाले महीनों में कंपनी इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी देने वाली है।