नेशनल डेस्कः आवास के रेनोवेशन मामले में सीबीआई की जांच को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि इस बार जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या पीएम इस्तीफा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि ये पहली बार नहीं है। अब तक 50 से ज्यादा जांच हो गई है। 33 से ज्यादा केस किया। सारी जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। इस जांच का स्वागत है।
दिल्ली के सीएम ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ये लोग उन्हें झुकाना और तोड़ना चाहते हैं लेकिन केजरीवाल झुकने वाला नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “अब इन्होंने CM आवास की CBI जाँच शुरू करवा दी। प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं। ये उनकी घबराहट दिखाता है। मेरे ख़िलाफ़ जांच कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे ख़िलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज़्यादा मामलों की जांच करवा चुके हैं। बोले केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला कर दिया, बस घोटाला, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, पानी घोटाला, बिजली घोटाला। दुनिया में शायद सबसे ज़्यादा इनक्वायरी मेरी हुई होगी। लेकिन किसी केस में कुछ नहीं मिला। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा। जब कुछ गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा।“
जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या पीएम इस्तीफा देंगे:
केजरीवाल ने पोस्ट में लिखा, “एक चौथी पास राजा से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? 24 घंटे बस जांच -जांच का गेम खेलते रहते हैं, या फिर भाषण देते रहते हैं। काम तो कुछ करते नहीं। वो चाहते हैं कि मैं भी दूसरे नेताओं और पार्टियों की तरह उनके साथ मिल जाऊँ। पर मैं झुकने वाला नहीं, चाहे वो मेरी जितनी जांच करा लें। मैं भी उन्हें चैलेंज देता हूँ – जैसे पिछली सारी जाँचों में कुछ नहीं निकला, वैसे ही अगर इस जांच में भी कुछ नहीं निकला तो क्या झूठी जांच करने के जुर्म में वे पीएम पद से इस्तीफा देंगे।
READ ALSO : ठाकुर के कुएं से बिहार की राजनीति में आया तूफान , RJD नेता मनोज झा निशाने पर
जांच से बौखला गए हैं केजरीवाल: भाजपा
वहीं सीबीआई को जांच सौंपे जाने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी के मुखिया पर हमलावर है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि सीबीआई जांच से केजरीवाल के ‘राजमहल’ का सच सामने आ जाएगा। यही वजह है कि वह डरे हुए हैं और बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि अगर दिल्ली के सीएम ने कुछ नहीं किया है तो जांच से इतना परेशान क्यों हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में सुचिता की बात करने वाले एक के बाद एक घोटाले कर रहे हैं और जेल जा रहे हैं। इनके नंबर दो मनिष सिसोदिया अभी भी जेल में हैं और ये बात ईमानदारी की करते हैं।