बेतिया: बिहार के एक स्कूल में देश के स्वतंत्रता दिवस के दिन मंगलवार को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया। स्कूल में घुस आये करीब एक दर्जन बाहरी युवकों ने न सिर्फ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये बल्कि हरे रंग का झंडा भी लहराया। यह मामला पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया गांव में सीताराम उच्च माध्यमिक स्कूल का है। ये तब हुआ जब स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा था। इसके बाद स्कूल में जमकर हंगामा हुआ। हरे झंडे के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे युवकों को स्कूल के छात्रों ने खदेड़ा और एकको पकड़ लिया। स्कूल में मचे भगदड़ में कई छात्रों को चोटें आयी हैं।
युवक के पास से तीन झंडे बरामद हुए:
वहीं पाकिस्तान जिंदाबार का नारा लगा रहे युवकों को देखकर स्कूल के छात्र और शिक्षक हतप्रभ रह गये। इसके बाद स्कूल में झंडोतोलन करने आये लड़को ने उन युवकों को पकड़ने के लिये खदेड़ा, उनमें से एक युवक पकड़ा गया। उसके पास से तीन झंडे बरामद हुए हैं। पकड़े गये युवक की पहचान मझौलिया के जौकटिया चौक निवासी इजहार मियां के 24 वर्षीय पुत्र शाहिद हसन के रूप में की गई है।
पुलिस ने मामले को संभाला, दूसरे युवकों को भी किया गिरफ्तार:
स्कूल प्रशासन ने इस पूरे घटना की जानकारी मझौलिया थाना को दी। उसके बाद मौके पर थानेदार अभय कुमार दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की गयी। उसके बाद उसकी निशानदेही पर आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस छावनी में स्कूल परिसर तब्दील:
इस वाकये के बाद लालसरैया हाईस्कूल में घंटों अफरातफरी मची रही। ऐसे में पुलिस ने पूरे स्कूल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।