लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार ग्राम स्थित फुलझर नहर के पास एक ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बगड़ू थाना क्षेत्र के महुगांव निवासी असंभर लोहरा के पुत्र नकुल लोहरा के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान गणेश लोहरा के पुत्र सुमन लोहरा के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक चारहु ग्राम स्थित राजा ईंट भट्ठा से ईंट लादकर तोड़ार आया था और ईंट खाली करने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान फुलझर नहर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आईं। घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस 108 के जरिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार, एसआई मनीष कुमार और एएसआई दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
Read Also: Fake Documents : सेना के कब्जे वाली जमीन फर्जीवाड़े मामले में इम्तियाज अहमद की जमानत याचिका खारिज