नई दिल्ली : Onion Price : प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों को रुला दिया है। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए सरकार, दिल्ली और मुंबई के कुछ क्षेत्रों में रियायत देते हुए 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेच रही है, जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलेगी।
Onion Price: प्याज की जमाखोरी पर लगेगा अंकुश
सरकार के अनुसार प्याज के स्टॉक में कमी नहीं है, लेकिन इसकी जमाखोरी की जा रही है, जिस कारण अब सरकार आगे आकर, कम कीमतों पर ग्राहकों को प्याज उपलब्ध करा रही है। प्याज की यह कीमत दिल्ली और मुंबई के कुछ क्षेत्रों में 5 सितंबर से लागू हो गई है। इससे प्याज की जमाखोरी पर अंकुश लगेगा।
Onion Price: किसानों एवं विक्रेताओं के पास 38 लाख टन प्याज
सरकार के पास अभी बफर स्टॉक में 4.70 लाख टन प्याज उपलब्ध है, जिसे बाजारों में आम ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा, ताकि आम लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सके। सरकार के अनुसार किसानों एवं विक्रेताओं के पास अभी 38 लाख टन प्याज उपलब्ध है, जिससे आसानी से ग्राहकों की मांग की आपूर्ति की जा सकती है।
Onion Price: यहां मिलेगा 35 रुपये किलो प्याज
रियायती दरों पर प्याज बचने के लिए सरकार ने दिल्ली एनसीआर और मुंबई के कुल 38 क्षेत्रों को चिन्हित किया है, जिनमें मुंबई के मलाड और परेल भी शामिल हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी प्याज, इन्हीं रियायती दरों पर उपलब्ध होगा।