Home » जमशेदपुर में आज ओपीडी में डॉक्टर देंगे निशुल्क सेवा, जांच व सर्जरी में भी मिलेगी छूट

जमशेदपुर में आज ओपीडी में डॉक्टर देंगे निशुल्क सेवा, जांच व सर्जरी में भी मिलेगी छूट

by The Photon News Desk
OPD
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर/OPD :  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की तैयारी हर कोई कर रहा है। पूरा शहर खुशी से झूम रहा है। ऐसे में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा ने एक बड़ी घोषणा की। अध्यक्ष डॉ. जीसी माझी व सचिव डॉ. सौरभ चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि सोमवार का दिन ऐतिहासिक है। इस पल को यादगार बनाने के लिए एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि सोमवार को ओपीडी में निशुल्क सेवा दें।

वहीं, जांच व सर्जरी(OPD) में भी विशेष रूप से छूट दें। ताकि हर कोई इस क्षण और यादों को संजोकर रख सकें। पूर्वी सिंहभूम जिले में आइएमए के लगभग एक हजार सदस्य हैं। इसमें 700 निजी व 300 सरकारी चिकित्सक शामिल हैं। निजी चिकित्सकों की फीस 300 रुपये से लेकर 700 रुपये तक है। ऐसे में मरीज इसका लाभ उठा सकते हैं।

OPD: क्या कहते हैं चिकित्सक

500 वर्ष के बाद ऐसा समय आया है। ऐसे में सभी चिकित्सकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस दिन को खास बनाने के लिए एक दिन निशुल्क सेवा दें।
– डॉ. जीसी माझी, अध्यक्ष, आइएमए

आज का दिन ऐतिहासिक है। ऐसे में मेरे हास्पिटल में आने वाले किसी भी मरीज से ओपीडी (OPD) फीस नहीं ली जाएगी। वहीं, जांच पर भी छूट दी जाएगी।
– डॉ. सौरभ चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ सह सचिव, आइएमए
—————
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार सभी को था। ऐसे में अब वह मौका आ चुका है। इसलिए हर कोई इसे यादगार बनाएं। मरीजों को निशुल्क परामर्श दी जाएगी।
– डॉ. एके लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, आइएमए
———–
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीते एक सप्ताह से मरीजों की सेवा की जा रही है। निशुल्क सेवा के साथ-साथ हनुमान व दीया का भी वितरण किया जा रहा है।
– डॉ. संतोष गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ

आज क्लीनिक में पूजा-पाठ के साथ-साथ मरीजों के लिए भोग का वितरण किया गया है। किसी भी मरीज से शुल्क नहीं लिया जाएगा। जांच में भी छूट दी जाएगी।
– डॉ. वनिता सहाय, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

आज खुशी का दिन है। हर कोई झूम रहा है। ऐसे में हमारे यहां पूजा-पाठ के साथ-साथ आने वाले किसी भी मरीज से फीस नहीं ली जाएगी। जांच में भी छूट दी जाएगी।
– डॉ. आरएल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, आइएमए।

READ ALSO : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दाेपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे झारखंड के सरकारी कार्यालय

Related Articles