नई दिल्ली : लोक सभा चुनाव अब धीर धीरे नजदीक आ रहा है। ऐसे में अब सत्ता पक्ष व विपक्ष इसकी तैयारी में जुट गया है। चुनाव से पहले दोनों अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अधिक से अधिक पार्टियों को अपने साथ लाने में जुए है।
बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक हो रही है। दो दिवसीय इस बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक का अंतिम व आखिरी दिन मंगलवार को है। वहीं इसी दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक भी दिल्ली में होने वाली है। इस बैठक में 38 पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है। यह दोनों बैठक एक दूसरे से करीब 2100 किलोमीटर दूर हो रही है। लेकिन इनके नेताओं के बयान में तल्खी आमने सामने वाले युद्ध जैसी है। इस बैठक के जरिए कांग्रेस व भाजपा दोनों अपने साथ् अधिक से अधिक पार्टियों के होने की तस्वीर जनता के सामने प्रस्तुत करना चाह रही है कि ताकि इसके जरिए लोगों के दिलों में अपने पक्ष में माहौल बनाया जा सके। जानिए दोनों गुटों की बैठक में आज क्या क्या होगा।
विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन:
विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में शामिल होने के लिए 26 पार्टियां बेंगलुरु पहुंची हैं। आज की बैठक से पहले सोमवार की रात डिनर मीटिंग में कांग्रेस, TMC, CPI, CPM, NCP, JDU, DMK, AAP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (UTB) RJD, सपा, J&K NC, PDP, CPI (ML), RLD, IUML, केरला कांग्रेस, केरला कांग्रेस(एम), MDMK, VCK, RSP, KMDK, AIFB, अपना दल (कमेरावादी), मनीथानेया मक्कल काची (MMK) जैसे पार्टियों के नेता शामिल हुए। इस मीटिंग पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आज कोई मुलाकात नहीं हुई, सिर्फ अनौपचारिक बातचीत हुई। रात का खाना भी था। हम कल यानी मंगलवार को फिर मिलेंगे इसमें जो भी तय होगा वह सारी बातें बता देंगे।
नई दिल्ली के होटल अशोका में NDA की बैठक:
अगर NDA की बैठक की बात करें तो यह नई दिल्ली के होटल अशोका में होगी। इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान समेत कई नेताओं से मुलाकात की और उन्हें इस बैठक में शामिल होने के लिए राजी कर लिया। माना जा रहा है कि NDA की बैठक मे करीब 38 दलों के नेता शामिल होंगे । हालांकि अभी इन दलों का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन फिलहाल लोकसभा की 543 में से 331 सीटें NDA के पास हैं। जिनमें BJP की 307 सीटें हैं। इस बैठक के जरिए भाजपा कांग्रेस नेतृत्व वाली विपक्षी दलों को यह संदेश देना चाह रही है कि उनका गठबंधन उनसे कही अधिक मजबूत है।
मोदी कहते थे मैं पूरे विपक्ष पर अकले भारी हूं फिर 38 दलों की जरूरत क्या पड़ रही: खड़गे
NDA की आज होने वाली बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं विपक्ष पर अकेले भारी हूं। अगर ऐसा है तो उन्हें 38 दलों के साथ ही जरूरत क्यों पड़ रही है। इससे स्पष्ट है कि वे झूठ बोल रहे थे। भाजपा को पता है कि वह आगामी लोक सभा चुनाव में हा रही है। नरेंद्र मोदी की शासन प्रणाली से देश की जनता परेशान है और वह अगले लोग सभा चुनाव में भाजपा को सबक सीखाएगी।
एनडीए आदर्श गठबंधन, विपक्ष के पास न नीति और नीयत है: नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए एक आदर्श गठबंधन है जो सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने और भारत को मबजूत करने के लिए है। विपक्ष के पास न नेता है, न नीति और नीयत है तथा न ही निर्णय लेने की ताकत है।