Home » अल्मोड़ा में बस दुर्घटना, 25 से अधिक लोगों की गई जान

अल्मोड़ा में बस दुर्घटना, 25 से अधिक लोगों की गई जान

अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम एवं एंबुलेंस भेजी गई है। सीएम पुष्कर धामी ने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा देने के आदेश दिए है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देहरादूनः उत्तराखंड के अल्मोड़ा प्रांत से एक बड़ी बस दुर्घटना की खबर आ रही है। अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में अब तक पांच लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है, जबकि 25 लोगों की मौत की खबर है। खबरों के अनुसार, बस में 40 लोग सवार थे। बस नैनी डांडा से रामनगर की ओर जा रही थी।

सीएम ने X पर लिखा- बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा

हांलाकि अब तक घायलों एवं मृतकों की संख्या की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। जिला प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम एवं एंबुलेंस भेजी गई है। अल्मोड़ा बस हादसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने एक्स पर लिखा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का दुखद समाचार मिला। जिसके उपरांत जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दे दिए गए है।

आगे उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकाल रही है और साथ उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर घायलों को एयरलिफ्ट करने के भी आदेश दिए गए है। यात्रियों के बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

दुर्घटना स्थल पर पहुंची SDRF और NDRF की टीम

सीएम ने बताय़ा कि अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन आयुक्त कुमांऊ मंडल और अल्मोड़ा के डीएम से फोन पर बात की है। उन्होंने विस्तार से घटना की जानकारी दी। बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है। रेस्क्यू और बचाव कार्य जारी है।

सीएम ने हादसे में मारे गए व घायलों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का दिया आदेश

सीएम पुष्कर धामी ने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा देने के आदेश दिए है। साथ ही पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को भी निलंबित करने के आदेश दे दिए गए है। इसके अलावा कुमांऊ मंडल के आय़ुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए है।

Related Articles