Home » UP Weather : 19 से 21 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, लखनऊ, नोएडा, वाराणसी सहित कई जिलों में IMD की चेतावनी

UP Weather : 19 से 21 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, लखनऊ, नोएडा, वाराणसी सहित कई जिलों में IMD की चेतावनी

अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री की गिरावट संभव, न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री की कमी आएगी।

by Anurag Ranjan
Heavy rain alert in Jhansi, Lalitpur, Banda on 2 July 2025 as per UP weather update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में 19 जून से 21 जून 2025 तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तेज हवाएं, गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

आज मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की भी आशंका है। लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गोरखपुर और वाराणसी जैसे शहरों में आज बादल छाए रहेंगे।

IMD ने 19-21 जून के लिए इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

पूर्वी यूपी में

भारी बारिश की संभावना : कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलिया, देवरिया, मऊ
गरज-चमक और तेज हवाएं : वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर

पश्चिमी यूपी में

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर नगर, औरैया, इटावा

20 से 22 जून तक मानसून का असर सबसे ज्यादा

20 जून : हल्की बारिश और आंधी का अनुमान
21 और 22 जून : गरज-चमक और बिजली के साथ मूसलाधार बारिश संभव
IMD की चेतावनी : ‘बिजली गिरने के समय खुले मैदान से दूर रहें’।

तापमान में गिरावट से मिलेगी राहत

अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री की गिरावट संभव, न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री की कमी आएगी। इसके बाद मौसम स्थिर रहेगा।

Read Also: Jharkhand Weather Alert : 17 से 19 जून तक भारी बारिश का कहर, रांची समेत 20 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

Related Articles