Home » Pahalgam terror attack के बाद हाफिज सईद की सुरक्षा चार गुना बढ़ाई गई, पाक सेना और ISI ने संभाली कमान

Pahalgam terror attack के बाद हाफिज सईद की सुरक्षा चार गुना बढ़ाई गई, पाक सेना और ISI ने संभाली कमान

हाफिज सईद की सुरक्षा को अब 24x7 सशस्त्र पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, हाईटेक ड्रोन सर्विलांस और हाई-रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों की मदद से अत्यधिक मजबूत की गई है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लाहौर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद की सुरक्षा में भारी इजाफा कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सेना, आईएसआई और लश्कर के ऑपरेटिव अब सईद की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

हाफिज सईद की सुरक्षा में चार गुना इजाफा

सूत्रों के अनुसार, हाफिज सईद की सुरक्षा को अब 24×7 सशस्त्र पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, हाईटेक ड्रोन सर्विलांस और हाई-रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों की मदद से अत्यधिक मजबूत की गई है। लाहौर के घनी आबादी वाले मोहल्ला जौहर टाउन स्थित उसके आवास को चार किलोमीटर की परिधि में सुरक्षा कवच में लपेटा गया है। इस क्षेत्र में नागरिकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है और ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी है।

TRF द्वारा हमले की जिम्मेदारी, हाफिज सईद की भूमिका पर शक

22 अप्रैल को पाहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख फ्रंट संगठन माना जाता है। भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि हमले की योजना और संचालन में हाफिज सईद की सीधी भूमिका रही है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव और अधिक गहराया है।

जेल के नाम पर आलीशान सुविधा, ISI की समीक्षा के बाद बना ‘सब-जेल’

हालांकि पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर दावा करता है कि हाफिज सईद को आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में जेल में रखा गया है, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो फुटेज से खुलासा हुआ है कि वह अपने लाहौर स्थित निवास में आरामदायक जीवन जी रहा है। उसके आवासीय परिसर में तीन प्रमुख ढांचे शामिल हैं – एक किले जैसी सुरक्षा वाले निजी निवास, एक बड़ी मस्जिद और मदरसा जो उसका ऑपरेशनल बेस है तथा एक नया निजी पार्क।
ISI ने हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद इस आवास को ‘सब-जेल’ घोषित कर दिया है, जिससे सईद को तकनीकी रूप से हिरासत में रखते हुए व्यापक गतिविधियां संचालित करने की छूट मिलती है।

पहले भी बढ़ाई गई थी सुरक्षा, अब आतंकवादी सहयोगी की हत्या के बाद और सख्ती

2021 में हाफिज सईद के घर के पास हुए कार बम धमाके के बाद उसकी सुरक्षा में पहली बार भारी इजाफा किया गया था। पिछले महीने उसके करीबी सहयोगी अबू कतल की हत्या के बाद फिर से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और उसके बाद मौजूदा चार गुना सुरक्षा घेरा लागू किया गया।

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी, फिर भी पाकिस्तान में खुलेआम

हाफिज सईद पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित कर रखा है और उसे संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। इसके बावजूद वह पाकिस्तान के लाहौर शहर के बीचोंबीच एक सुरक्षित और सुविधाजनक परिसर में रह रहा है। यह पाकिस्तान के उस दावे का खंडन करता है, जिसमें कहा गया था कि हाफिज सईद जेल में है।

Related Articles