Home » Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान का पहला बयान, खुद को बताया निर्दोष

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान का पहला बयान, खुद को बताया निर्दोष

by Rakesh Pandey
pakistan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले पर अब पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

पाकिस्तान ने खुद को बताया बेकसूर

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा किन हमारा इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है। हम हर तरह के आतंकवाद को खारिज करते हैं। उन्होंने भारत पर ही हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, यह हमला भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ बगावत का नतीजा हो सकता है। कश्मीर, नागालैंड और मणिपुर जैसे राज्यों में लोग खुद को शोषित महसूस कर रहे हैं।

भारतीय सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन

हमले के बाद भारतीय सेना ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों की तलाश के लिए विक्टर फोर्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को तैनात किया गया है।

अब तक का अपडेट :

हमले में मृतकों की संख्या : 28

घायल : 13

इलाके में ऑपरेशन जारी

हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

पाकिस्तान के बयान पर भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार

पाकिस्तान द्वारा खुद को निर्दोष बताए जाने के बाद अब भारत सरकार की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है। भारत पूर्व में भी पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के आरोप लगाता रहा है।

Read Also- Bihar के IB अधिकारी मनीष रंजन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में हुए शहीद

Related Articles