सेंट्रल डेस्क। Pak Election Result : पाकिस्तान में आम चुनाव हो रहे हैं। सभी नेता अपनी अपनी जीतने की दावेदारी कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आयी है। देश मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद का बेटा चुनाव हार गया है। तल्हा सईद ने एनए 122 सीट से चुनाव लड़ा था। उसे एक लाख वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार लतीफ खोसा ने हराया है।
वहीं तल्हा सईद को सिर्फ 2024 वोट ही मिले, वहीं पीटीआई समर्थक उम्मीदवार ने 117109 वोट हासिल किये। इसमें नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन दूसरे स्थान पर रही है। पीएमएल-एन के उम्मीदवार ने 77907 हासिल किया। हाफिज सईद के बेटे की हार ने उनके पाकिस्तान में लोकप्रियता की पोल खोल दी है। इसके साथ आतंक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। हाफिज इस चुनाव के जरिये आतंकवादी बेटे को राजनीति में सेट करने की कोशिश थी।
Pak Election Result: Hafiz Saeed ने सभी सीटों पर उतारा उम्मीदवार
पाकिस्तान में राजनीति पकड़ बनाने के लिए हाफिज सईद ने पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग का गठन किया है। पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग सांसदीय व विधायकी चुनाव में उम्मीदवारों को खड़ा किया, लेकिन अभी तक उनके पार्टी को एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया। तल्हा सईद ने एनए 122 सीट से चुनाव लड़ा था। उसके पार्टी का चुनाव निशान कुर्सी है।
Pak Election Result : जमात-उद-दावा लगा बैन, तो पार्टी का नाम बदला
2018 चुनाव के पहले हाफिज ने जमात-उद-दावा के चुनावी संगठन के रूप में मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी का गठन किया था। लेकिन चुनाव में किसी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी है। जिसके कारण पर्याप्त परिणाम प्राप्त नहीं कर सकी। कई उम्मीदवारों के जमानत तक जब्त हो गयी थी। जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दवाब के कारण पार्टी को ही बैन कर दिया। जिसके बाद हाफिज सईद ने पार्टी का नाम बदलकर पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग रख दिया।
READ ALSO : Bharat Ratna:दो पूर्व पीएम, एक वैज्ञानिक को भारत रत्न देने का ऐलान, जानें मोदी ने तीनों के बारे में क्या कहा