नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tarrif) लगाने की घोषणा की है। उन्होंने बुधवार को इसका एलान किया। अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने के लिए ट्रंप ने यह कदम उठाया। इसमें अलग-अलग देशों पर उन्होंने अलग-अलग टैरिफ दरों की घोषणा की। इसके साथ ही ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को अपना महान मित्र भी बताया।
चीन, बांग्लादेश की अपेक्षा भारत पर कम टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% का पारस्परिक शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ) की घोषणा कर दी। पीएम मोदी को महान मित्र बताते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका से 52% टैरिफ वसूल करता है, जबकि हम उनसे लगभग कुछ भी नहीं लेते। इसके साथ ही ट्रंप ने भारत को बहुत सख्त भी बताया। ट्रंप के अनुसार 50 वर्षों से करदाताओं को ठगा जा रहा है। भारत पर पारस्परिक शुल्क लगाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि चीन और बांग्लादेश की अपेक्षा भारत पर उन्होंने कम टैरिफ लगाया है।
ट्रंप ने मोदी के अमेरिकी दौरे का किया जिक्र
राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार भारत, अमेरिका से 52% का टैरिफ वसूल करता है। इसके बदले में अमेरिका उनसे लगभग कुछ भी नहीं लेता। पीएम मोदी के हालिया अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए, ट्रंप ने कहा कि पीएम अभी-अभी गए हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन, आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। अमेरिका के पारस्परिक शुल्क की घोषणा ने अब विश्व में ट्रेड वॉर के खतरे की आशंका को भी बढ़ा दिया है।
इन देशों पर लगाया इतने प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ
‘Make America Wealthy Again’ नामक एक इवेंट को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी देशों पर लगाए जाने वाले, पारस्परिक शुल्क की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने भारत पर चीन, बांग्लादेश जैसे देशों के मुकाबले में कम टैरिफ लगाने की बात भी कही। अमेरिका जहां भारत पर 26% का पारस्परिक शुल्क लगा रहा है, तो वहीं चीन पर 34% ,यूरोपीय संघ पर 20% और जापान पर 24% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है।
Read Also- कुणाल कामरा को तीसरा समन: मुंबई पुलिस ने 5 अप्रैल तक पेश होने का दिया आदेश