Home » Abir Gulal Ban In India : पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज

Abir Gulal Ban In India : पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज

फवाद खान ने 2016 में करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अभिनय किया था, इस फिल्म के माध्यम से भारतीय सिनेमा में वापसी कर रहे थे।

by Rakesh Pandey
pakistani-actor-fawad-khan-film-abir-gulaal-will-not-released-theatre-owners-bycott-film-after-pahalgam-attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में प्रस्तावित रिलीज़ पर रोक लगा दी है। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसके बाद देशभर में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश की लहर देखी जा रही है।

‘अबीर गुलाल’ पर रोक: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कार्रवाई


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा कारणों और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीज को स्थगित किया गया है। यह फिल्म 9 मई 2025 को भारत में रिलीज़ होने वाली थी। अब इस तारीख को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

फवाद खान की वापसी पर विराम

फवाद खान, जिन्होंने आखिरी बार 2016 में करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अभिनय किया था, इस फिल्म के माध्यम से भारतीय सिनेमा में वापसी कर रहे थे। फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागदी ने किया है, जबकि इसे A Richer Lens Entertainment द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

प्रमुख कलाकारों की सूची

‘अबीर गुलाल’ में फवाद खान के साथ-साथ कई प्रमुख भारतीय कलाकार जैसे वाणी कपूर, रिद्धी डोगरा, लीजा हेडन, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, राहुल वोहरा और परमीत सेठी शामिल हैं।

फिल्म पहले से ही विवादों में घिरी

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी इस फिल्म का विरोध किया था और राज्य में इसकी रिलीज़ के खिलाफ चेतावनी दी थी। इसके बावजूद, फिल्म से जुड़े कार्यक्रम, जैसे म्यूजिक लॉन्च दुबई में आयोजित किए गए।

यूट्यूब से हटाए गए गाने

फिल्म के दो गाने ‘अंग्रेज़ी रंगरसिया’ और ‘खुदाया इश्क’, जिन्हें पहले यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था, अब भारत में दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह कदम भी पहलगाम हमले के बाद बढ़ते विरोध को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा

फिल्म के निर्माताओं या प्रोडक्शन हाउस की ओर से अब तक इस रोक पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस के यूट्यूब चैनल पर फिल्म का अनाउंसमेंट और ‘खुदाया इश्क’ का टीज़र अभी भी मौजूद है।

Read also- जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं 65 से अधिक विदेशी आतंकी, तीन अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका

Related Articles