सेंट्रल डेस्क : पाकिस्तान दिवस पर एक बार फिर पाकिस्तान का मजाक बन गया। इस बार राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपने भाषण के दौरान इतनी बुरी तरह से कांपे कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राष्ट्रपति जरदारी ने भारत को धमकी देते हुए भाषण दिया, लेकिन उनकी लड़खड़ाती जुबान और शब्दों की उलझन ने इसे मजाक का कारण बना दिया।
जरदारी भाषण के दौरान कई शब्दों को उलटा बोलते हुए दिखाई दिए। जैसे उन्होंने “कोशिश की जा रही है” को “खुशी की जा रही…” और “बेशुमार कुर्बानी को समर कुर्बानी” बोल दिया। इसके बाद वे बार-बार अटकते हुए “हम..हम.. कुर्बानी देने तैयार हैं” कहते सुनाई दिए। ऐसा लग रहा था कि उन्हें एक-एक शब्द बोलने में कठिनाई हो रही थी और उनकी सांस भी फूल रही थी।
पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सिर्फ राष्ट्रपति का नहीं, पूरे पाकिस्तान का मजाक बना है। उन्होंने वीडियो में कहा, “अगर राष्ट्रपति जरदारी बीमार थे, तो भाषण देने क्यों गए? राष्ट्रपति पूरे देश का प्रतिनिधि होते हैं, और ऐसे में उनका इस तरह से बेबस दिखना पूरे देश का अपमान है। यह हर पाकिस्तानी का मजाक है।”