Home » Palamu ACB action: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अधिकारी रौशन बक्सी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Palamu ACB action: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अधिकारी रौशन बक्सी रिश्वत लेते गिरफ्तार

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नेतरहाट: झारखंड के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू एसीबी (Anti-Corruption Bureau) की टीम ने गुरुवार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में की गई।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, आरोपी अधिकारी रौशन कुमार बक्सी दूध सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति से भुगतान के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। लगातार रिश्वत मांगने से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने पलामू एसीबी के एसपी अंजनी अंजन से संपर्क किया और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

जांच और कार्रवाई

शिकायत की जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम देकर अधिकारी के पास भेजा गया। अधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुलाकर रिश्वत की रकम ली, उसी समय एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी रौशन कुमार बक्सी के खिलाफ पहले से ही भ्रष्टाचार की कई शिकायतें दर्ज थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिश्वतखोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस गिरफ्तारी के बाद नेतरहाट विद्यालय प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

नेतरहाट की प्रतिष्ठा पर असर

नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखंड के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। यहां के प्रशासनिक अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप और गिरफ्तारी से संस्थान की छवि को धक्का लगा है।

Related Articles