Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अनिल कुमार मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले के दो आरोपियों में से एक टुनटुन मिश्रा (26) को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक (SP) रीष्मा रमेशन ने बुधवार को यह जानकारी दी।
घटना विगत 15 अक्टूबर को राजोगाड़ी अखौरी पतरा गांव में हुई थी। गांव के अनिल कुमार मिश्रा (45) को मामूली विवाद को लेकर आरोपी टुनटुन मिश्रा और उसके बहनोई नरेश तिवारी ने बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। गंभीर रूप से घायल अनिल का पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज और बाद में मेदिनीनगर सदर अस्पताल में इलाज चला। लेकिन, 16 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
फरार आरोपी की तलाश जारी, पुलिस ने टुनटुन को भेजा जेल
मृतक की पत्नी मीना देवी (36) के बयान पर 16 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान त्वरित छापेमारी करते हुए आरोपी टुनटुन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान टुनटुन मिश्रा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बताया गया है कि उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में दूसरा आरोपी नरेश तिवारी अभी भी फरार है। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नरेश तिवारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी दल में थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, मो. नईम अंसारी, लेस्लीगंज रिजर्व गार्ड एवं चालक शामिल थे।