Palamu (Jharkhand) : पलामू के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक 45 वर्षीय व्यवसायी ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आबादगंज रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले नवल कुमार सोनी के रूप में हुई है, जिनकी आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक ही एक जनरल स्टोर है। पारिवारिक कारणों से परेशान होकर नवल ने यह आत्मघाती कदम उठाया, ऐसी चर्चा है।
दौड़ते हुए मालगाड़ी के सामने कूदा व्यवसायी
घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवल कुमार सोनी अचानक अपनी दुकान से बाहर निकले और तेजी से दौड़ते हुए रेलवे क्रॉसिंग की ओर गए। पल भर में ही उन्होंने गुजर रही एक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। लोगों ने उन्हें दौड़कर आत्महत्या करने जाते हुए देखा और बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन दोनों रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के तेजी से गुजरने के कारण स्थानीय लोगों को सफलता नहीं मिल सकी।
पत्नी से विवाद बना आत्महत्या का कारण?
रेल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और शव को रेलवे ट्रैक से उठवाया। इसके बाद मृतक की पहचान की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नवल कुमार सोनी अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि नवल का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था और इसी पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने यह दुखद कदम उठाया।
तीन दिन पहले इसी क्रॉसिंग पर महिला ने की थी आत्महत्या
यह भी उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले, बुधवार दोपहर को आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ही हमीदगंज की रहने वाली 35 वर्षीय शोभा देवी ने भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। इस ताजा घटना ने क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस दोनों आत्महत्याओं के बीच किसी संभावित संबंध की भी जांच कर सकती है।