Home » Palamu Dowry Murder : कोयल नदी में दफन मिला पलामू की बेटी का शव, दहेज और बेटियों के चलते हुई हत्या?

Palamu Dowry Murder : कोयल नदी में दफन मिला पलामू की बेटी का शव, दहेज और बेटियों के चलते हुई हत्या?

पलामू की 26 वर्षीय रेशमा कुमारी की दहेज और दूसरी बेटी होने के कारण हत्या कर दी गई। उसका शव लातेहार के कोयल नदी में दफना मिला, पति फरार। परिवार ने लगाया हत्या का आरोप।

by Anand Mishra
women crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu /Latehar (Jharkhand) : झकझोर देने वाली एक घटना में, पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय रेशमा कुमारी की कथित तौर पर उसके पति मुकेश कुमार ने हत्या कर दी। रेशमा का शव लातेहार जिले के गारू स्थित कोयल नदी से बरामद हुआ। चौंकाने वाली बात यह है कि शव को बालू में दफना दिया गया था। तीन-चार दिनों तक बालू में दबे रहने के कारण शव बुरी तरह से सड़ गया था, लेकिन सोमवार को कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान सुनिश्चित हो सकी। इस हृदयविदारक घटना के बाद से ही मृतका का पति फरार है।

आरोपी पति समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना के संबंध में मृतका के पिता, तरहसी थाना क्षेत्र के आरका गांव निवासी सरयू प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने दामाद मुकेश कुमार के अलावा, अपने समधी भवानी साहू, समधन वैजयंती देवी, भसुर राजेश प्रसाद, उसकी पत्नी देवंती देवी और ननद गुड़िया गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोपी पति मुकेश गारू प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है और गारू में ही किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी पारसमणि गहनता से मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।

कुत्ते ने खोला दफन शव का राज

गौरतलब है कि 16 मई को गारू के लुहूरटॉड़ स्थित कोयल नदी के किनारे बालू में दफनाए गए रेशमा के शव का पता चला था। बताया जाता है कि शव का एक हाथ बालू से बाहर निकल गया था, जिसे एक कुत्ते ने देखा और भौंकना शुरू कर दिया, जिससे लोगों को शव होने की जानकारी मिली। उस समय शव की पहचान नहीं हो पाई थी।

मीडिया रिपोर्ट के बाद हुई शव की पहचान

इधर, रेशमा के मायके वालों ने जब मीडिया में एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने से संबंधित समाचार देखा, तो उन्होंने तुरंत पूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद वे लातेहार पहुंचे और शव को देखकर उसकी पहचान अपनी बेटी रेशमा के रूप में की। रेशमा का ससुराल लातेहार के सुकरी गांव में है। मायके पक्ष के लोगों के अनुसार, रेशमा डालटनगंज में रहकर अपनी दो बेटियों को पढ़ाती थी। 12 मई को मुकेश दोनों बेटियों को लेने के लिए डालटनगंज आया था। उसके बाद से ही रेशमा अचानक गायब हो गई और उसका मोबाइल फोन भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई थी।

दहेज, बेटियां और अवैध संबंध बने हत्या का कारण?

मायके पक्ष के लोगों ने पति मुकेश कुमार समेत अन्य ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने, लगातार दो बेटियों के जन्म होने और मृतका के पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने का विरोध करने के कारण ही रेशमा की निर्मम हत्या कर दी गई।

पहले भी हुई थी मारपीट, नक्सली कनेक्शन का आरोप

रेशमा की शादी 22 अप्रैल 2016 को हुई थी और उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी कक्षा 2 में, जबकि छोटी बेटी यूकेजी में पढ़ती है। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2017 में रेशमा के भसुर राकेश प्रसाद ने भी उसके साथ मारपीट की थी, जिसके संबंध में पहले से ही एक मामला दर्ज है और अदालत में विचाराधीन है। परिजनों ने यह भी सनसनीखेज आरोप लगाया है कि मृतका का भसुर राकेश प्रसाद नक्सली गतिविधियों से जुड़ा रहता है और वह एक पुराने हत्या के मामले में भी आरोपित है। इस खुलासे ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।

Related Articles