Home » Palamu Fatal Road Accident : पलामू में बोलेरो व बाइक के बीच सीधी टक्कर, तीन युवकों की मौत

Palamu Fatal Road Accident : पलामू में बोलेरो व बाइक के बीच सीधी टक्कर, तीन युवकों की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान श्याम परहिया, उपेंद्र परहिया और संतन परहिया के रूप में हुई है।

बोलेरो व बाइक के बीच जोरदार टक्कर

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 98 पर रुदवा के बैराही मोड़ के पास हुई, जहां बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बोलेरो के अगले हिस्से को भी नुकसान हुआ। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार युवक मेदिनीनगर की ओर से छतरपुर की ओर जा रहे थे, और विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। बोलेरो बारात लेकर जा रही थी, और दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवकों को तत्काल छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर दो युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर किया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू

घटना के बाद छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो व बाइक को कब्जे में ले लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार बोलेरो चालक की तलाश कर रही है।

Related Articles