पलामू : शनिवार को पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में एक युवक से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। चर्च रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक कुंदन कुमार को दो बदमाशों ने मारपीट करते हुए सोने का लॉकेट, मोबाइल फोन और 11 हजार 180 रुपये लूट लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।
बदमाशों ने की मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे और डॉ. आरपी सिन्हा की क्लीनिक से होते हुए चर्च रोड पर जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से आए दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और जमकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी होठ पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बदमाशों ने कुंदन से सोने का लॉकेट, मोबाइल फोन और 11 हजार 180 रुपये लूट कर और फरार हो गए।
शहर थाना में शिकायत दर्ज
कुंदन कुमार ने इस घटना की शिकायत शहर थाना में दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाशों की पहचान हो सकती है, और पुलिस ने फुटेज की जांच शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।