Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिला स्थित पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा गांव में 17 अक्टूबर को तालाब से बरामद 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के शव मिलने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने गला दबाकर की थी।
सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बुधवार को बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या दूसरे से प्रेम संबंध के शक पर हुई थी। 16 अक्टूबर की रात को कहासुनी होने के बाद 21 वर्षीय प्रेमी अरुण कुमार ने नाबालिग का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास के तालाब में फेंक दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था।
कॉल डिटेल और साक्ष्य से पुलिस पहुंची आरोपी तक
मृतका की मां की सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद तालाब से शव बरामद हुआ। एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान कॉल डिटेल और स्थानीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस लोइंगा के बहेरा टोला निवासी प्रेमी अरुण कुमार तक पहुंची।
चप्पल और मोबाइल फोन बरामद
संदेह के आधार पर पकड़े गए अरुण कुमार ने पूछताछ में हत्या और शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकार कर अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से लड़की का चप्पल और घटना के समय आरोपित के पहने कपड़े के साथ-साथ तालाब से लड़की का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
विवाद के बाद गला दबाकर कर दी हत्या
आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना की शाम मृतका की मां ने उसे लकड़ी फाड़ने के लिए बुलाया था। जब मृतका रात में रिश्तेदार के घर जा रही थी, तो अरुण भी उसके घर से निकला और उससे ‘बात बंद करने का कारण’ पूछा। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद उसने गला दबाकर नाबालिग की हत्या कर दी। कार्रवाई टीम में पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय और किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
Read Also: Palamu Murder Accused Arrest : पलामू में अनिल मिश्रा हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश