Home » Jharkhand Palamu Crime : पलामू में नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंध तोड़ने के लिए पति ने की थी 10 लाख रुपये की मांग, क्या है मामला-पढ़ें

Jharkhand Palamu Crime : पलामू में नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंध तोड़ने के लिए पति ने की थी 10 लाख रुपये की मांग, क्या है मामला-पढ़ें

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र स्थित नौडीहा गांव में सोमवार की देर रात एक युवक ने अपनी नवविवाहत पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। सिमरन उर्फ सुखू की शादी महज तीन महीने पहले 7 फरवरी, 2025 को विनीत सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि सिमरन ने अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया था, जिसके कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।

ससुराल वालों की क्रूरता, अस्पताल में शव छोड़कर हुए फरार

इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। सिमरन को गोली लगने के बाद उसे आनन-फानन में मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, क्रूर ससुराल वाले सिमरन के शव को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए।

पिता ने दामाद पर लगाया गंभीर आरोप

घटना की सूचना मिलते ही मेदिनीनगर के कुंड मुहल्ला निवासी और मृतका के पिता बृजेन्द्र सिंह बदहवास हालत में एमएमसीएच पहुंचे। अपनी लाडली बेटी का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल था। बिलखते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 7 फरवरी को बड़े धूमधाम से की थी और इसके लिए जमीन बेचकर लगभग 30 से 40 लाख रुपये खर्च किए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के अगले ही दिन उनके दामाद विनीत ने सिमरन को अपने अवैध संबंधों के बारे में बता दिया था। जब सिमरन ने इसका विरोध किया, तो उसे मायके भेज दिया गया। बाद में, परिवार के समझाने पर सिमरन ससुराल लौटी। इस बीच, विनीत ने अपने अवैध संबंध तोड़ने के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर उसने सिमरन को गोली मार दी।

मृतका के पिता ने यह भी बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले उनकी पत्नी, बेटा और छोटे भाई की पत्नी नौडीहा गए थे और उन्होंने विनीत को सिमरन का ख्याल रखने के लिए समझाया था और जल्द ही जमीन बेचकर मांगे गए पैसे देने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन, इसके आधे घंटे बाद ही सिमरन को गोली लगने की दुखद खबर मिली।

पुलिस जांच में जुटी, इंसाफ की उम्मीद

इस जघन्य हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। सिमरन के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में रखा गया है। मृतका के पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और लोगों में गहरा आक्रोश है। अब देखना यह है कि पुलिस की जांच में क्या निकलकर सामने आता है और सिमरन को कब इंसाफ मिलता है।

Related Articles