Home » Palamu News : हुसैनाबाद में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की कट्टा और गोली की बरामदगी

Palamu News : हुसैनाबाद में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की कट्टा और गोली की बरामदगी

थाने में केस दर्ज कर आरोपी को युवक को भेजा गया जेल, आगे की जांच में जुटी पुलिस

by Mujtaba Haider Rizvi
palamu one youth arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu News : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में ग्राम पथरा टांड़ से अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। शनिवार को शाम 4:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अपने एस्बेस्टस के मकान में अवैध देशी कट्टा और गोली के साथ छिपा हुआ है। रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवक को यह अवैध हथियार कहां से मिला है। पुलिस को कुछ नाम पता चले हैं, जो अवैध हथियारों का काम करते हैं।

सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने तत्परता से पथरा टांड़ गांव पहुंचकर मकान की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे सशस्त्र बल की सहायता से मौके पर ही दबोच लिया गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुभाष कुमार चौधरी (उम्र 20 वर्ष) बताया है। वह पलामू के हुसैनाबाद के चनकार कस्तूरी का रहने वाला है। तलाशी लेने पर युवक की कमर के पीछे से एक देशी कट्टा, पैंट के बाएं पॉकेट से दो जिंदा गोली तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

बरामदगी के बाद जप्ती सूची तैयार कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक, पलामू द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया है। पलामू पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles