Palamu News : पलामू जिले की दंगवार ओपी पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध स्पिरिट की तस्करी को नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई दंगवार ओपी चेकपोस्ट के पास की गई, जहां एक महिंद्रा SUV-500 (पंजीयन संख्या: WB24R 9007) को रोका गया।जांच के दौरान पुलिस को वाहन से लगभग 500 लीटर स्पिरिट बरामद हुई, जिसे बिना किसी वैध दस्तावेज के एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से वाहन को जब्त कर लिया है।
इस मामले में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पलामू के पुलिस अधीक्षक ने दंगवार ओपी की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब और स्पिरिट के खिलाफ चल रहे अभियान को और अधिक सख्ती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।यह कार्रवाई न सिर्फ अवैध व्यापार पर लगाम लगाने में कारगर रही है, बल्कि क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का भी उदाहरण है।
Read also – Jamshedpur Firing : मानगो के जवाहर नगर में हवाई फायरिंग से फैली दहशत, आरोपी फरार