Home » Palamu Police Encounter : पलामू में पुलिस और 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत के दस्ते के बीच मुठभेड़, चलीं 100 राउंड गोलियां

Palamu Police Encounter : पलामू में पुलिस और 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत के दस्ते के बीच मुठभेड़, चलीं 100 राउंड गोलियां

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती उदयपुरा टू पंचायत के सिंजो महुअरी के जंगल में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के कुख्यात जोनल कमांडर शशिकांत के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई। शशिकांत पर पुलिस ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। दोनों तरफ से लगभग 100 राउंड गोलियां चलीं।

पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने पुलिस पर भारी दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के आगे वे टिक नहीं पाए। घने जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर नक्सली मौके से भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

दैनिक उपयोग का सामान बरामद

तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को नक्सलियों के दैनिक उपयोग की कई चीजें बरामद हुईं, जिनमें मेडिकल से संबंधित सामान, दो प्लास्टिक की चटाई, दो कंबल, पानी की जरकिन और गोली के खोखे शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

डीजीपी के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी का 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर शशिकांत अपने दस्ते के सदस्यों नगीना, गौतम, मुखदेव सहित अन्य के साथ तरहसी थाना क्षेत्र के सिंजो महुअरी के जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जमा हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित हुई टीम

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव, तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार, पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन और तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे।

चेतावनी के बाद भी नक्सलियों ने की फायरिंग

सिंजो महुअरी जंगल में पहुंचने पर नक्सलियों ने पुलिस दल पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी, लेकिन इसके बावजूद नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की प्रभावी कार्रवाई को देखते हुए सभी उग्रवादी घने जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर भाग निकले।

पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मुठभेड़ सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक चली और दोनों ओर से लगभग 100 राउंड गोलियां चलाई गईं। फिलहाल, पूरे इलाके में नक्सलियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।

Related Articles