Home » Palamu-Police-Success : कैमरा बुकिंग के बहाने लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटं में किया खुलासा, चार गिरफ्तार

Palamu-Police-Success : कैमरा बुकिंग के बहाने लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटं में किया खुलासा, चार गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू (झारखंड) : शादी जैसे पवित्र रिश्ते की आड़ लेकर लूटपाट को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को पलामू पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक फोटोग्राफर से वीडियो और फोटो कैमरा, आईफोन और कार लूट ली थी।

कैमरा बुकिंग के बहाने रची गई थी लूट की साजिश

जानकारी के अनुसार, पांकी थाना क्षेत्र के मनोज कुमार ने 14 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें बहन की शादी के नाम पर वीडियो कैमरा बुकिंग के बहाने चंदवा बुलाया गया। 500 रुपये एडवांस देकर विश्वास जमाया गया और 13 अप्रैल को पांकी-बालूमाथ रोड पर कारीमाटी के पास उन्हें लूट लिया गया।

आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद

थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले तरहसी थाना क्षेत्र के चार आरोपी सुशील कुमार यादव, चुन्नू कुमार यादव, राहुल कुमार और राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से लूटे गए कैमरे, आईफोन और कार बरामद कर लिए गए हैं।

24 घंटे में मामले का खुलासा

जैसे ही मामला दर्ज हुआ, पांकी पुलिस सक्रिय हुई और निरीक्षक पूनम टोप्पो के निर्देश में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें थाना प्रभारी राजेश रंजन, अवर निरीक्षक संतोष गिरी, ददन राम गोंड और अन्य जवान शामिल थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया।

पुलिस की अपील और चेतावनी

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात ग्राहक से बुकिंग लेते समय सतर्क रहें और पूरी जानकारी की पुष्टि करें। साथ ही ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके।

Related Articles