पलामू : पलामू जिले के तरहसी प्रखंड में भू-माफियाओं की एक और चाल उजागर हुई है। अवैध जमीन खरीद-बिक्री के लिए फर्जी एलपीसी (लेखपाल प्रमाण पत्र) का सहारा लिया जा रहा है। ताजा मामले में एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर दूसरे के नाम से तरहसी अंचल कार्यालय में फर्जी एलपीसी बनवाने का प्रयास किया।
फर्जी आवेदन से खुली पोल
जानकारी के अनुसार, टीरवा गांव के हेमंत पांडेय ने दूसरे व्यक्ति, अमरेश कुमार पांडेय के नाम पर तरहसी अंचल कार्यालय में एलपीसी के लिए आवेदन दिया। खास बात यह है कि अमरेश कुमार पांडेय वर्तमान में पलामू से बाहर एक पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब वह पलामू में मौजूद ही नहीं हैं, तो एलपीसी के लिए आवेदन कैसे दिया जा सकता है?
सीओ ने तत्काल कार्रवाई की
तरहसी के अंचलाधिकारी (सीओ) बालेश्वर राम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी आवेदन को स्थगित कर दिया और जांच के आदेश दिए। उन्होंने हेमंत पांडेय और अमरेश कुमार पांडेय को नोटिस भेजा है। साथ ही, यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है कि आवेदन किसके माध्यम से जमा किया गया।
जांच की मांग
सुग्गी गांव के विजय तिवारी ने इस गंभीर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए पलामू के उपायुक्त से हस्तक्षेप की अपील की है। उनका कहना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े से भूमि विवाद और धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं।
सीओ ने क्या कहा?
अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने कहा, “फर्जी एलपीसी आवेदन का मामला गंभीर है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आवेदन रोक दिया गया है।”
भू-माफियाओं की नई चाल
यह मामला यह दर्शाता है कि भू-माफिया अब फर्जी दस्तावेजों और पहचान के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन की सतर्कता से यह मामला उजागर हुआ, लेकिन यह संकेत देता है कि ऐसी घटनाएं और भी हो सकती हैं।