पलामू (झारखंड) : Snakebite Incidents in Jharkhand: चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा गांव में गुरुवार देर रात एक जहरीले सांप के डसने से विधायक आलोक चौरसिया के दो रिश्तेदार अर्जुन कुमार और देव कुमार की मौत हो गई, जबकि उनके बहनोई प्रेम चौरसिया की हालत गंभीर बनी हुई है।
एक ही घर में जमीन पर सो रहे थे तीनों
तीनों एक ही घर में जमीन पर सो रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। सर्पदंश के तुरंत बाद उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों भाइयों की मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले टूट गईं सांसें :
परिजन तीनों को लेकर तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही अर्जुन और देव कुमार ने दम तोड़ दिया। प्रेम चौरसिया का इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना से विधायक परिवार सहित पूरा गांव गहरे सदमे में है।
Snakebite Incidents in Jharkhand: दूसरी घटना में महिला की मौत, पति की हालत गंभीर
इसी थाना क्षेत्र के बासडीह गांव में एक अन्य घटना में भिखारी भुइयां और उनकी पत्नी शकुंतला देवी को सांप ने डस लिया। दोनों जमीन पर सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इलाज के लिए दोनों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शकुंतला देवी की मौत हो गई। भिखारी भुइयां की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
Snakebite Incidents in Jharkhand: विधायक परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
घटनाओं की जानकारी मिलते ही विधायक आलोक चौरसिया के करीबी व कार्यकर्ता घटनास्थल पहुंचे। विधायक के नजदीकी ज्ञानधन चौरसिया ने बताया कि पूरा परिवार शोक में है और गांव में मातम का माहौल है। इस हादसे ने ग्रामीणों को भी झकझोर कर रख दिया है।
सर्पदंश की घटनाएं बनी चिंता का विषय
झारखंड में मानसून के दौरान सर्पदंश (Snakebite Incidents in Jharkhand) की घटनाएं बढ़ जाती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में मच्छरदानी का उपयोग और घरों में सफाई रखने से ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। सर्पदंश की घटना होने पर जल्द से जल्द चिकित्सक के पास पहुंचना चाहिए।