Palamu (Jharkhand) : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली से सटे शाही गांव में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से उसके चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य युवक को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर मालिक की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच (Medinirai Medical College and Hospital) भेज दिया है। मृतक चालक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के सकलदीपा गांव निवासी स्वर्गीय मुखदेव भुइयां के 28 वर्षीय पुत्र प्रवेशी भुइयां के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर छतरपुर के डाली गांव में बालू खाली करने के बाद तेज गति से पाटन की ओर जा रहा था। डाली से पाटन जाने के रास्ते में शाही गांव के पास सड़क ऊबड़-खाबड़ होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में चालक प्रवेशी भुइयां ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह से दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार दूसरा युवक हादसे के बाद डर के मारे घटनास्थल से भाग गया।
पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छतरपुर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डाली क्षेत्र में बालू गिराकर वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पाटन इलाके से रोजाना बड़ी संख्या में ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू भरकर छतरपुर के डाली क्षेत्र में खाली करने जाते हैं। इन ट्रैक्टरों की तेज गति अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। इन हादसों में कई बार ग्रामीणों की जान चली जाती है, तो कभी ट्रैक्टर पर सवार मजदूर और चालक भी दबकर मर जाते हैं। बावजूद इसके, बालू के इस अवैध कारोबार पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है। इन दुखद घटनाओं से बालू माफिया पर कोई असर नहीं पड़ता दिखाई देता।