पलामू : झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिहार सीमा से सटे महुवरी गांव में एक अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया। इस छापेमारी में 45 लाख रुपये की कीमत का 22,000 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया, साथ ही 15 लाख रुपये की नकली अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान महुवरी गांव के धीरज सिंह और बिहार के समस्तीपुर के राजा कुमार पांडेय के रूप में हुई है। साथ ही बिहार के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के करमडीह निवासी संतोष कुमार का भी नाम सामने आया है, जिसकी इस मामले में संलिप्तता पायी गयी है।
शराब फैक्ट्री का संचालन और जब्त सामान
पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि यह अवैध शराब फैक्ट्री एक नवनिर्मित मकान में चल रही थी, जिसका मालिक धीरज सिंह है। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक चली इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने यहां से 550 गैलन स्प्रिट बरामद किया। इसके अलावा, पास के एक अन्य घर से दो पिकअप ट्रकों में लदी 150 पेटी नकली अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई। जब्त की गई शराब में आरएस का फुल और हाफ, आईबी और रम जैसे ब्रांड शामिल हैं।
स्प्रिट की कीमत और फैक्ट्री की जानकारी
एक गैलन में 40 लीटर स्प्रिट होता है, जिसकी कीमत लगभग 8,000 रुपये है। इस तरह से, बरामद किए गए स्प्रिट और शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह अवैध कारोबार पिछले दो वर्षों से चल रहा था और समय-समय पर स्थान बदलकर किया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम अब जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन लोग शामिल हैं और यह नकली शराब कहां-कहां सप्लाई की जाती थी।
छापेमारी की टीम ये थे शामिल
छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव, एसआई अमित कुमार सिंह, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, एएसआई संजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।