Home » Palamu Crime : पलामू के युवक का बिहार के गया में मिला शव, हत्या की आशंका

Palamu Crime : पलामू के युवक का बिहार के गया में मिला शव, हत्या की आशंका

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी अंतर्गत पारपहाड़ गांव के रहने वाले 35 वर्षीय रामराज यादव का शव पड़ोसी राज्य बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के हूरमेठ गांव के पास से बरामद किया गया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी हत्या की गई है और शव को बिहार में ले जाकर फेंक दिया गया है। रामराज का शव गुरुवार को मिला था।

बाइक और मोबाइल बरामद

मृतक का शव गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर बिहार के डुमरिया थाना क्षेत्र के हुरमेठ गांव के समीप जमुंदहा नाला के किनारे से बरामद हुआ। पुलिस को शव के पास से रामराज यादव की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और कुछ नकदी रुपये भी मिले हैं।

ट्रैक्टर ड्राइवर पर हत्या का आरोप

परिजनों के अनुसार, रामराज यादव को उनके ट्रैक्टर ड्राइवर ने फोन करके ट्रैक्टर खराब होने की सूचना दी थी, जिसके बाद वह घर से निकले थे। फिर उनका शव मिलने से परिजनों ने ड्राइवर पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही हरिहरगंज के पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार और बिहार के बोदी बिगहा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर गहनता से साक्ष्य जुटाए और मुजरिम को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। मृतक रामराज यादव के माता-पिता, पत्नी शारदा देवी और उनके दो बेटों व एक बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के नाक से काफी खून निकला था। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप को भी ध्यान में रखा जा रहा है और ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Related Articles