Home » पंचायत 4 की रिलीज डेट हुई फाइनल, 2 जुलाई से फुलेरा की कहानी फिर होगी शुरू!

पंचायत 4 की रिलीज डेट हुई फाइनल, 2 जुलाई से फुलेरा की कहानी फिर होगी शुरू!

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्राइम वीडियो ने अपने लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह शो अपने सरल लेकिन दिल छू लेने वाली कहानी की वजह से दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया जाता है। 2020 में शुरू हुई इस सीरीज ने पांच साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर मेकर्स ने फैंस को ‘पंचायत 4’ का तोहफा दिया है। यह बहुप्रतीक्षित सीजन 2 जुलाई 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

क्या हुआ था सीजन 3 के अंत में?

सीजन 3 के आखिरी एपिसोड ने दर्शकों को एक बड़े रोमांचक मोड़ पर छोड़ दिया था। फुलेरा के प्रधान जी को गोली लगने की घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया था। वहीं, पंचायत ऑफिस के सेक्रेटरी अभिषेक त्रिपाठी की जिंदगी में भी बड़े बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही थी। अब सीजन 4 में यह देखने को मिलेगा कि क्या प्रधान जी इस घटना से उबर पाएंगे और कैसे फुलेरा के लोग इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलेंगे।

फुलेरा की प्यारी दुनिया में फिर लौटेंगे ये किरदार

‘पंचायत सीजन 4’ में दर्शकों को उनके पसंदीदा किरदारों की वापसी देखने को मिलेगी। इस सीजन में फिर से जीतेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक (उप-प्रधान प्रह्लाद), चंदन रॉय (विकास), सान्विका (रिंकी), दुर्गेश कुमार (भूषण), सुनीता राजवार (कृष्णा देवी) और पंकज झा (बिनोद) जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।

क्या खास होगा ‘पंचायत 4’ में?

‘पंचायत’ एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी की कहानी को दर्शाती है। कम नौकरी के विकल्पों के कारण वह उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के पद पर काम करने लगता है। गांव की सादगी भरी दुनिया में उसे कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।

अब सीजन 4 में दर्शकों को और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। अभिषेक त्रिपाठी की जिंदगी किस करवट बैठेगी? प्रधान जी की सेहत कैसी रहेगी? और क्या पंचायत चुनाव में कोई बड़ा ट्विस्ट आने वाला है? ये सभी सवाल फैंस को इस नए सीजन के लिए और भी ज्यादा उत्साहित कर रहे हैं।

‘पंचायत’ – फैंस की फेवरेट वेब सीरीज

‘पंचायत’ की पहली तीन सीजन को जबरदस्त सफलता मिली थी। इसकी साधारण लेकिन दमदार कहानी, बेहतरीन अभिनय और गांव की असली झलक ने इसे दर्शकों का पसंदीदा शो बना दिया है। शो को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं और अब इसका चौथा सीजन नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार है।

कब और कहां देखें ‘पंचायत 4’?

फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि ‘पंचायत 4’ का प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई 2025 से स्ट्रीमिंग शुरू होगी। एक बार फिर से दर्शकों को फुलेरा गांव की मजेदार कहानी, नए ट्विस्ट और यादगार किरदारों का सफर देखने को मिलेगा।

अब बस इंतजार है 2 जुलाई का, जब ‘पंचायत 4’ दर्शकों के दिलों पर फिर से राज करने आएगी!

Related Articles