Home » RANCHI NEWS: पंडरा ओपी में तोड़फोड़ करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, 8 गिरफ्तार

RANCHI NEWS: पंडरा ओपी में तोड़फोड़ करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, 8 गिरफ्तार

by Vivek Sharma
PANDRA OP
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद उपजे बवाल और थाने में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चंदन कुमार, महेश साव, दिनेश राय, कुणाल यादव, कुंदन यादव, अनमोल जायसवाल, मीणा देवी और प्रिया कुमारी शामिल हैं। यह कार्रवाई रांची के एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर की गई। सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए सभी को गिरफ्तार किया। मामले में अन्य लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई जारी है।

क्या है पूरा मामला

पंडरा में एक सड़क दुर्घटना में गुमला निवासी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दी। प्रदर्शन के दौरान टायर जलाए गए और ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया गया। इसी दौरान कुछ लोग पंडरा थाना परिसर में घुस गए और वहां जमकर तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने फर्नीचर, गमले, दस्तावेज, केस रिकॉर्ड आदि को नुकसान पहुंचाया और कई जरूरी कागजात बाहर फेंक दिए।

अतिरिक्त बल को किया तैनात

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तत्काल अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। भारी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया गया। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने इस मामले में आपराधिक षड्यंत्र, सरकारी कार्य में बाधा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। अन्य उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

READ ALSO: RANCHI NEWS: साइक्लोथन के साथ सांसद खेल महोत्सव का आगाज, इतने लोगों ने केंद्रीय मंत्री के साथ चलाई साईकिल

Related Articles

Leave a Comment