Home » Pandit Dhirendra Krishna Shastri : ‘बिहार आने से रोका, तो यहीं घर बना लूंगा’- बाबा बागेश्वर

Pandit Dhirendra Krishna Shastri : ‘बिहार आने से रोका, तो यहीं घर बना लूंगा’- बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर ने अपने बिहार दौरे को लेकर कहा- मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचारक नहीं हूं, मैं केवल हिंदुत्व का प्रचारक हूं।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बड़ा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने उन्हें बिहार आने से रोका, तो वह यहीं पर अपना घर बना लेंगे। बाबा बागेश्वर ने यह बात गोपालगंज जिले के राम जानकी कथा कार्यक्रम से पहले वहां उपस्थित श्रोताओं से कही। इस दौरान उन्होंने अपने बिहार दौरे पर उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया।

‘मैं सिर्फ हिंदुत्व का प्रचारक हूं, किसी पार्टी का नहीं’

बाबा बागेश्वर ने अपने बिहार दौरे को लेकर की जा रही आलोचनाओं पर सफाई दी। उन्होंने कहा, “मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचारक नहीं हूं, मैं केवल हिंदुत्व का प्रचारक हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें बिहार की धरती पर राम कथा करने का अवसर मिल रहा है, जो कि एक अत्यंत पवित्र और ऐतिहासिक भूमि है। उन्होंने बिहार की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भूमि राम, महात्मा बुद्ध और अन्य महान व्यक्तित्वों की भूमि है, जहां भक्ति और ज्ञान की परंपरा है।

हिंदू राष्ट्र की बात और बिहार से उसका आरंभ

बाबा बागेश्वर ने हिंदू राष्ट्र की बात को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू राष्ट्र की बात कहीं से उठेगी, तो वह सबसे पहले बिहार से उठेगी। उनका कहना था, “यह हमारा भरोसा है और हम अपनी बात बिना डर के कहेंगे।” उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि वे उनके संदेश को समझें और यह न सोचें कि वे किसी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए यहां आए हैं। “हम हिंदुत्व के विचारक हैं, हम राम के राष्ट्र में राम की कथा को रोकने नहीं देंगे।”

‘मारने की धमकी पर भी दिया जवाब’

बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार आने पर उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दी गई है और लोग उन पर आग बबूला हो रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, “क्या यह तुम्हारे बाप का देश है? यह देश रानी लक्ष्मीबाई का है, सुभाष चंद्र बोस का है, बाबर का नहीं। बिहार हमारा है और हम जब तक जिएंगे, बिहार आते रहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता और वे अपने काम को जारी रखेंगे।

‘हम 150 करोड़ हिंदुओं के लिए लड़ रहे हैं’

बाबा बागेश्वर ने अपने उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी व्यक्तिगत फायदे के लिए नहीं है। “हम 150 करोड़ हिंदुओं के लिए लड़ रहे हैं।” उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि दुनिया में अधिकांश देशों में किसी न किसी धर्म के अनुयायी सुरक्षित हैं, लेकिन हिंदू धर्म के अनुयायी केवल कुछ देशों में रह रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि अगर हिंदुओं को इन देशों से निकाल दिया जाए, तो वे कहां जाएंगे।

‘अगर हमें रोका गया, तो यहां घर बना लेंगे’

अपने बयान में बाबा बागेश्वर ने यह भी कहा कि अगर बिहार में उनके आने को रोका गया, तो वह बिहार में ही अपना घर बना लेंगे और अपनी राम कथा करते रहेंगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “आप हमें और रोकोगे, तो हम यहीं मठ बना लेंगे। हम यहीं अपना मकान बना लेंगे। मरेंगे तो फिर बिहार में जन्म लेंगे।” इस बयान ने राज्य में एक नया विवाद उत्पन्न कर दिया है।

Read Also- BAGESHWAR BABA : बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर RJD का तीखा हमला, चुनावी राजनीति में घिरी बाबाओं की सियासत

Related Articles