नई दिल्ली : बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल की ओर कूच किए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बार्डर पर ही रोक दिया था। इस मामले को लेकर काफी बवाल मचा। अब इसी मामले को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र के 9वें दिन राहुल गांधी व वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के नेता आज सदन में बवाल काट रहे हैं। पूरे सदन का चक्कर लगाने के बाद संसद के बाहर नारे लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आओ…।
सहयोगी ने नहीं दिया कांग्रेस का साथ
हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया है। ये पार्टियां सदन की कार्यवाही को बाधित करने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं। इस बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक में भी सभी पार्टियां साथ नहीं हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में स्थगन का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि राहुल गांधी को संभल जाने से रोक लगाने पर चर्चा की जाए।
अडानी या संभल, कांग्रेस है दुविधा में
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अपने मुद्दों को लेकर स्पष्ट नहीं है। कभी तो कांग्रेस संभल जाने से रोकने का मुद्दा उठा रही है, तो कभी अडानी के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान विपक्षी नेताओं ने खास तरह की जैकेट पहन रखी थी, जिसमें एक चक्र जैसा चिह्न था। इस मामले में मंगलवार को भी राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी अडानी मामले में जांच की अनुमति कभी नहीं देंगे, क्योंकि यदि वे ऐसा करते हैं, तो यह उनकी खुद की जांच होगी।
बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी को संभल मस्जिद विवाद के मामले में वहां जाने से यूपी के गाजियाबाद बॉर्डर पर रोका गया था। बुधवार को कांग्रेस की ओर से किसानों के विरोध में राज्यसभा से वॉकआउट करने पर इंडिया गठबंधन के सदस्य शामिल नहीं हुए।
इसके अलावा आज सदन में 3 बजे वक्फ बिल, 2024 पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही रेलवे डिजास्टर मैनेजमेंट बिल पर भी आज लोकसभा में चर्चा होने के आसार है।