Jamshedpur News : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक बार फिर अंधविश्वास और कुप्रथाओं की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। 25 जुलाई की रात हलुदबनी आश्रमपाड़ा में पड़ोसियों ने मिलकर एक व्यक्ति को ओझा-गुणी बताकर बुरी तरह पीट दिया। घायल व्यक्ति की पहचान नागेश्वर जेना के रूप में हुई है।
घटना के बाद पीड़ित की पत्नी कोनिका जेना (उम्र लगभग 35 वर्ष) ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर थाना में 26 जुलाई को मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी में कोनिका ने दो मुख्य आरोपियों
. राहुल पाणि और सौरभ पाणि के नाम बताए। दोनों आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के रन्दुआ गांव के निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में हलुदबनी के आश्रमपाड़ा में रह रहे हैं।
एफआईआर में आरोपियों पर डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 की धारा 6 के तहत भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना ने झारखंड में फिर एक बार डायन प्रथा और अंधविश्वास पर सवाल खड़े कर दिए हैं।