Home » Hazaribagh Road Accident : कुंभ स्नान से लौट रहे यात्रियों की कार, ट्रक से टकराई, तीन की मौत, चार घायल

Hazaribagh Road Accident : कुंभ स्नान से लौट रहे यात्रियों की कार, ट्रक से टकराई, तीन की मौत, चार घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : चरही एनएच-33 पर बिरसा मैदान के पास स्थित तीखे मोड़ पर कुंभ स्नान कराकर सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे रांची लौट रही एक कार (टाटा सुमो) चरही में खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या है घटना

यह हादसा चरही में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के एक तीखे मोड़ पर हुआ। टाटा सुमो जो रांची से कुंभ स्नान कराकर लौट रहे यात्रियों को ले जा रहा थी, अचानक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

दुर्घटना सुबह करीब 6:00 बजे हुई। घायलों को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों और घायलों की पहचान रांची के बेड़ो क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोड़ पर अचानक खड़े ट्रक को देखकर कार का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस और राहगीरों ने घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ या फिर ट्रक की गलत तरीके से खड़े होने की वजह से। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों का नाम पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय निवासियों और दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रशासन से अपील की है कि हाईवे पर वाहनों के गलत तरीके से खड़े होने पर सख्त नियम बनाए जाएं, क्योंकि इस तरह की गलत पार्किंग से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read Also- Mahakumbh News: महाकुंभ नगर में एक दिन में दो जगह लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Related Articles