पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला बेऊर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने एक बैंक्वेट हॉल संचालक को मॉर्निंग वॉक के दौरान सरेआम गोली मार दी और फरार हो गए।
घटना में गंभीर रूप से घायल कारोबारी की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है, जो बेऊर स्थित स्वयंवर मैरेज हॉल के संचालक हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय कुमार सुबह टहल रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधी ने उन्हें घेर लिया। संजय कुमार ने जब भागने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उन्हें सड़क पर दौड़ाकर गोली मार दी।
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे कौन है और इसका मकसद क्या था।
इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।