पटना : बिहार की राजधानी पटना में झपटमारों और मोबाइल चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि आमजन तो छोड़िए, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इनके निशाने से नहीं बच पा रहे हैं। ताजा मामला एसडीपीओ (डीएसपी) आलोक कुमार के साथ घटी एक घटना का है, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
डीएसपी आलोक कुमार के हाथ से मोबाइल झपटकर फरार हुए बदमाश
घटना 11 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे की है। पटना के श्रीकृष्ण नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एसडीपीओ आलोक कुमार के हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। यह पूरी वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।
बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की घटना, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसडीपीओ आलोक कुमार, जो दानापुर कोर्ट में पदस्थापित हैं और जगतक्रांति अपार्टमेंट, मित्रमंडल कंपाउंड में रहते हैं, ने पहले कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन चूंकि घटनास्थल बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए वहां एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है और कहा है कि जांच तेजी से की जा रही है।
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, आमजन में दहशत
इस वारदात ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब एक डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है? पटना में पिछले कुछ समय से झपटमारी और मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम लोग खौफ और असुरक्षा की भावना से जूझ रहे हैं।