Home » पंजाब और हैदराबाद के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर हैदराबाद ने जीता मैच, 2 रन से पंजाब की हार

पंजाब और हैदराबाद के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर हैदराबाद ने जीता मैच, 2 रन से पंजाब की हार

by Rakesh Pandey
PBKS vs SRH
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्टस डेस्क : PBKS vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का टारगेट सेट किया था। मगर, जवाब में पंजाब की टीम 180 रन ही बना पाई और 2 रन से मैच हार गई। भले ही पंजाब आज का मैच ना जीत पाई हो, लेकिन वह आखिर तक मैच में बनी हुई थी और किसी भी पल मैच पलट सकता था।

कैसा रहा मुकाबला (PBKS vs SRH)

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। पंजाब किंग्स को 183 रन का टारगेट मिला, लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। शशांक 25 गेंद पर 46 रन और आशुतोष 15 गेंद पर 33 रन बनाकर नॉटआउट रहे, शीर्षक्रम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

नीतीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। अब्दुल समद ने भी 12 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। सिकंद रजा ने 28 और सैम कर्रन ने 29 रनों का योगदान दिया।

आखिरी ओवर का रोमांच

हैदराबाद और पंजाब का मैच आखिरी ओवर तक गया और आखिरी गेंद पर विजेता का फैसला हुआ। पैट कमिंस ने आखिरी ओवर जयदेव उनादकट को सौंपा जो काफी बदकिस्मत रहे। उनके ओवर में 26 रन तो गए लेकिन उनके इस ओवर में 3 कैच भी छूटे।

शशांक-आशुतोष की जोड़ी ने फिर मैच बनाया रोमांचक

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शशांक सिंह और आशुतोष की जोड़ी ने आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को हारी हुई बाजी जिता दी थी। इस बार भी उनकी जोड़ी ने आखिरी ओवरों में पंजाब को जीत के करीब ला दिया था। एक तरफ शशांक सिंह ने 25 गेंद में 46 और आशुतोष ने 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली, लेकिन पंजाब की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए।

SRH की गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 2 अहम विकेट लिए। वहीं, पैट कमिंस टी नटराजन, नितीश रेड्डी और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।

पंजाब की टीम को 5 में से तीसरी हार मिली है। उसे अब तक 2 जीत मिली है। पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस को हराया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बाद अब उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, सनराइजर्स को 5 मैच में तीसरी जीत मिली। उसे कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस ने हराया है। वहीं, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद अब पंजाब के खिलाफ उसे जीत मिली है।

READ ALSO: टीएमसी सांसदों का दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ धरना, जानिए क्या है पूरा मामला

Related Articles