Home » पश्चिमी सिंहभूम में पांच विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान शुरू, कई जगह विलम्ब से शुरू हुआ मतदान

पश्चिमी सिंहभूम में पांच विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान शुरू, कई जगह विलम्ब से शुरू हुआ मतदान

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान की उम्मीद जताई जा रही है। बूथों पर महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के पांच विधानसभा सीटों पर बुधवार को सुबह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र सहित शहर में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले में चुनाव के प्रति उत्साह देखा जा रहा है और विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें सुबह से ही देखी जा सकती हैं। पश्चिम सिंहभूम जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं। जिले में भाजपा को एक और सीट पर खाता खोलने का इंतजार है वही झामुमो व कांग्रेस के विधायक अपने सीट रिपीट करने में लगे हैं। पांच विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा हॉट सीट जगन्नाथपुर चक्रधरपुर, मनोहरपुर सीट पर लड़ाई दिलचस्प बना हुआ। बरहाल इसके अलावा मझगांव और चाईबासा सीट भी इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है क्योंकि इसमें कई बड़े चेहरों के साथ-साथ नए उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान


इस चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। मतदान केंद्रों पर नक्सल प्रभावित सहित शहर में इसकी कमान बीएसएफ के जवान संभाल रहा है। इसके अलावा पुलिस बल और केंद्रीय बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं, जिनमें बूथों पर महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

बूथों पर वोटिंग के दौरान की गई है खास व्यवस्था

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान की उम्मीद जताई जा रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन का कहना है कि लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए हैं। इसके अलावा बूथों पर मतदाताओं को वोटिंग के दौरान खास व्यवस्था की गई है।

Read Also- Jharkhand first phase of polling LIVE Updates : 43 सीटों पर वोटिंग जारी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

Related Articles