रांची: सरकार लोगों को पेंशन दे रही है। इसमें कई तरह की कैटेगरी बनाई गई है। वहीं हर महीने लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा है। अब पेंशन में थर्ड जेंडर को भी शामिल कर लिया गया है। लेकिन ये जानकर आप चौंक जाएंगे कि राजधानी में कितने लाभुकों को पेंशन मिल रहा है। रांची जिला प्रशासन ने मई महीने तक की सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत पेंशनधारियों को पेंशन राशि का भुगतान कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत कुल 2 लाख 14 हजार 350 लाभुकों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पेंशन की राशि भेजी गई है।
1 हजार रुपये हर महीने
प्रत्येक लाभुक को 1,000 रुपये की राशि प्रदान की गई है। योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपने दैनिक जीवन की आवश्यकताएं पूरी कर सकें। इस पेंशन योजना में विभिन्न श्रेणियों के लाभुक शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सबसे अधिक 1,66,180 लाभुकों को लाभ मिला है। इसके अलावा मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के तहत 47,424 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।
404 एचआईवी से ग्रसित
इसी प्रकार, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के अंतर्गत 335, एचआईवी/एड्स पीड़ित सहायतार्थ पेंशन योजना में 404, और मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (थर्ड जेंडर) के अंतर्गत 7 लाभुकों को पेंशन दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से यह पहल पेंशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी पेंशनधारियों को समय पर राशि मुहैया कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया जाएगा।