Home » JAC Matric Exam Result : एक साल में ही पहले से 16वें स्थान पर पहुंचा शिक्षा मंत्री का जिला

JAC Matric Exam Result : एक साल में ही पहले से 16वें स्थान पर पहुंचा शिक्षा मंत्री का जिला

by Rakesh Pandey
JAC Matric Exam Result
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस बार पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पिछले साल टॉप पर रहने वाला यह जिला इस बार टॉप 5 से बाहर हो गया। इस बार जिले का रिजल्ट 90.11 प्रतिशत रहा। पिछले साल यह 94.07 प्रतिशत था। इस तरह 3.96 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह पिछले पांच सालों में जिले का सबसे खराब रिजल्ट है।

साल 2020 में जिले का रिजल्ट 78.73 प्रतिशत था। उसके बाद लगातार रिजल्ट 94 प्रतिशत से ऊपर रहा। इस बार फिर से यह 90 प्रतिशत के पास पहुंच गया। सिर्फ पूर्वी सिंहभूम ही नहीं, कोल्हान प्रमंडल के अन्य जिलों का रिजल्ट भी कमजोर रहा।

सरायकेला खरसांवा का रिजल्ट 85.03 प्रतिशत रहा। यह राज्य में 22वें स्थान पर रहा। पश्चिमी सिंहभूम का रिजल्ट 80.41 प्रतिशत रहा। यह 24 जिलों में सबसे नीचे रहा। शिक्षा मंत्री का गृह जिला और प्रमंडल का रिजल्ट इस बार सबसे खराब रहा।

Read Also- JHARKHAND NEWS: JAC मैट्रिक परीक्षा में हजारीबाग की बेटियों ने लहराया परचम, गीतांजलि बनीं स्टेट टॉपर, देखें झारखंड टॉप-10 लिस्ट

Related Articles